[ad_1]
हाइलाइट्स
सरफराज खान को किसने किया वीडियो कॉल
राजकोट में किया टेस्ट करियर का आगाज
पहली पारी में खेली 62 रन की पारी
नई दिल्ली. लंबे समय से इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रहे सरफराज खान के लिए आखिरकार वो यादगार लम्हा गुरुवार को आया. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच के जरिए सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. सरफराज का टेस्ट डेब्यू ब्लॉकबस्टर रहा. पहली पारी में उन्होंने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सरफराज खान को एक सरप्राइज दिया. सरफराज शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश वह रनआउट हो गए. रवींद्र जडेजा की गलत कॉल पर सरफराज खान अपना विकेट गंवा बैठे.
भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) से वीडियो कॉल करवाया. इससे पहले जब सरफराज खान को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली थी, उस समय भी मुशीर खान ने साउथ अफ्रीका से उन्हें कॉल किया था. तब मुशीर अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल रहे थे. उस समय मुशीर खान की आंखों में आंसू आ गए थे.
वो दबाव में आ जाएगा…बेटे के डेब्यू पर नहीं था जाने का इरादा, SKY ने ऐसा क्या कहा? रातों-रात पहुंच गए राजकोट
ड्रेसिंग रूम में 4 घंटे तक… पिता के सामने.. रवींद्र जडेजा के साथ रन आउट कंट्रोवर्सी पर क्या बोले सरफराज खान?
!
A special phone call after a memorable Test Debut!#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QcAFa5If9o
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
‘मैंने पूरी पारी एंज्वॉय किया’
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सरफराज खान को ग्राउंड पर कोई शख्स मोबाइल फोन देता है जिसमें उनके छोटे भाई मुशीर खान वीडियो कॉल पर दिखाई देते हैं. मुशीर को वीडियो कॉल पर देखते ही सरफराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. सरफराज अपने छोटे भाई से पूछते हैं,’ मैं सही खेल रहा था ना? इसपर मुशीर खान कहते हैं- बहुत बढ़िया भाई, नंबर वन, मैं पूरी पारी को एंज्वॉय किया.’ इसके बाद सरफराज कहते हैं,’ एक दिन आप भी भारतीय टीम की ओर से खेलोगे.’ बातचीत के बाद मुशीर ने बताया कि कैसे वह एक समय चिंतित हो गए थे.
सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से किया सभी को इम्प्रेस
मुशीर खान ने कहा कि जब जो रूट की गेंद पर टॉप एज लगा तो मैं चिंतित हो गया था. सरफराज खान ने भी इसमें हां में हां मिलाई लेकिन उन्होंने कहा कि उस शॉट के प्रति वह आश्वस्त थे. सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. कॉमेंटेटर्स भी सरफराज की बल्लेबाजी से खुश नजर आए.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Ravindra jadeja, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 06:01 IST
[ad_2]
Recent Comments