[ad_1]
डरबन. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत से वापसी की. उस हार के पीछे छोड़ टीम इंडिया नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ खेलने उतरी और 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज कर फैंस को खुश होने का मौका दिया. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर पर खेलने के लिए तैयार है. मेजबान टीम को रविवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले जोरदार झटका लगा है.
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और तीनों ही फॉर्मेट में खेलेगी. टी20, वनडे के बाद टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीम आमने सामने होगी. भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुक्रवार को बाहर हो गए. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है.
एनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे. एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था. टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है. 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था। उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 25 विकेट लिए हैं.
दौरे का पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर रविवार को खेलने उतरेगी. टीम इंडिया 12 तारीख को दूसरा टी20 मैच टीम खेलेगी जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. 17 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाना है इसके बाद 19 तारीख को दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगी. आखिरी वनडे 21 दिसंबर को खेला जाना है. टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भारत 26 से 30 दिसंबर को बीच बॉक्सिंग डे पर खेलने उतरेगी. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा.
.
Tags: India vs South Africa, Lungi Ngidi
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 23:44 IST
[ad_2]
Add Comment