[ad_1]
हाइलाइट्स
रासी वान डेर डूसेन ने 46 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा
डूसेन और रिकेलटन ने रिकॉर्ड 200 रन की साझेदारी की
नई दिल्ली. अनुभवी बल्लेबाज रासी वान डर डुसन ने एसए20 लीग में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा. जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में आज से ठीक एक महीने पहले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपना चौथा शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके एक महीने बाद एमआई केप टाउन के ओपनर डुसन ने जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ सूर्या से भी तेज शतक ठोक डाला. सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 में 56 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी वहीं डुसन ने 46 गेंदों पर शतक जड़ककर हाहाकार मचा दिया.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसी ग्राउंड में आज से ठीक 30 दिन पहले सैकड़ा जड़ा था. साउथ अफ्रीका प्रीमियर टी20 लीग (South Afric Premier T20 League) के चौथे मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर एमआई केप टाउन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ओपनर रासी वान डेर डुसेन (Rassie Van der dussen) और रेयान रिकेलटन की ओपनिंग जोड़ी ने फाफा डूप्लेसी के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित किया. दोनों ने जोबर्ग के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. डुसन ने 46 गेंदों पर अपने टी20 करियर का चौथा शतक ठोका. उन्होंने 50 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के जड़े. डुसन और रिकेलटन ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 200 की साझेदार कर कीर्तिमान स्थापित किया. साउथ अफ्रीका में टी20 लीग में यह पहला मौका है जब 200 रनों की साझेदारी हुई है.
युवराज सिंह की टीम इंडिया में होगी वापसी? निभाना चाहते हैं ये रोल, बोले- मैं क्रिकेट को…
PAK vs NZ 2nd T20 Pitch Report: बॉलर्स होंगे हावी या बैटर्स बरसाएंगे रन, दूसरे टी20 में किसका चलेगा सिक्का, जानिए रिपोर्ट कार्ड
रिकेलटन 2 रन से अपना शतक चूक गए
डुसेन की तरह रिकेलटन खुशकिस्मत नहीं रहे. वह सिर्फ 2 रन से अपना पहला शतक चूक गए. रिकेलटन ने 49 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए. इस मुकाबले में एमआई केप टाउन ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए. कप्तान कायरन पोलार्ड 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.
एमआई ने 98 रन से जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो एमआई केप टाउन ने इस मुकाबले को 98 रन से जीता. एमआई की ओर से रखे गए 244 रन के जवाब में जोबर्ग सुपरकिंग्स ने 17.5 ओवर में 145 रन बनाए. जो बर्ग सुपरकिंग्स की ओर से लेउस डु प्लॉय ने 48 रन की पारी खेली जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाए. एमआई की ओर से जॉर्ज लिंडे और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए.
.
Tags: Rassie van der Dussen, T20
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 21:48 IST
[ad_2]
Recent Comments