[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली है. जोहानसबर्ग में खेल गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस हाकर कप्तान सूर्यकुमार यादव की सेंचुरी के दम पर 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान के खिलाफ कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके और पूरी टीम को महज 95 रन पर समेट दिया.
14 दिसंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने उतरी. भारत के खिलाफ टॉस मेजबान कप्तान एडन मारक्रम ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. शुभमन गिल और फिर तिलक वर्मा को जल्दी आउट करने के बाद भारतीय टीम पर प्रोटियाज गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब हुए.
कुछ देर बल्लेबाजी को धीमा करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धमाका किया. 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से इस बैटर ने 100 रन की पारी खेल डाली. उनको साथ मिला यशस्वी जायसवाल का जिनके बल्ले से 60 रन निकले. भारत ने 7 विकेट पर 201 रन बनाया.
कुलदीप ने ढाया कहर
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और मुकेश कुमार ने पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अर्शदीप सिंह और फिर रवींद्र जडेजा ने विकेट चटकाए. 4 विकेट गिरने के बाद का सारा काम कुलदीप यादव की फिरकी ने कर दिया. उन्होंने महज 17 रन देते हुए 2.5 ओवर में 5 विकेट झटक लिए. एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करने वाले डेविड मिलकर को 35 रन पर क्लीन बोल्ड करते हुए उन्होंने मैच खत्म किया. भारत 106 रन के बड़े अंतर से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की.
.
Tags: India vs South Africa, Kuldeep Yadav, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 24:04 IST
[ad_2]
Add Comment