[ad_1]
नई दिल्ली. हाल में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी. कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है. कुलदीप ने कहा है कि रोहित की बात का कोई बुरा नहीं मानता है. हमारे लिए ये प्यार है उनका.
कुलदीप यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “मैं जब एनसीए में रिबैह कर रहा था तो रोहित शर्मा वहीं थे. वह चाहते थे कि मैं कुछ बदलावों को शामिल करूं जो मैं बहुत पहले कर रहा था. वह कहते थे कि जब मैं स्लिप पर खड़ा होता हूं तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों के पास शॉट के लिए पर्याप्त समय है. आपको पिच से बाहर खेलना चाहिए, मुझे एक्शन के माध्यम से अधिक ऊर्जा प्राप्त करने की आवश्यकता है और बल्लेबाज को मुझे खेलने के लिए समय नहीं मिलना चाहिए. अगर वह सोचता है कि वह मुझे पिच से बाहर खेलने के लिए बैकफुट पर आ सकता है.”
कुलदीप ने आगे कहा,” मेरे और रोहित शर्मा के बीच अच्छा कनेक्शन है. हमने एक साथ काफी समय बिताया है. हम पर्सनल बातें भी शेयर करते हैं. इसलिए हमारी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है. जब वह मैदान में भी किसी को बुरा भला कहते हैं तो कोई उनकी बात का बुरा नहीं मानता. हमारा वैसा ही रिलेशन है. जो भी वो बोलते हैं हमारे लिए प्यार है उनका.”
कुलदीप यादव ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 19 विकेट लिए थे. भारत के लिए उन्होंने कुल 4 मैचों में गेंदबाजी की थी. इसी सीरीज में कुलदीप ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा किया था. पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इस तरह वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. दूसरी पारी में कुलदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए.
.
Tags: Kuldeep Yadav, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 16:51 IST
[ad_2]
Recent Comments