[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Under 19 World Cup Semi Final) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 244/7 के स्कोर पर पर रोक दिया. भारत के इस प्रदर्शन में ऑलराउंडर मुशीर खान का अहम रोल रहा. ग्रुप मैचों में दो शतक जमा चुके मुशीर खान ने सेमीफाइनल में बॉलिंग में कमाल का प्रदर्शन किया. मुशीर ने शतक की ओर बढ़ रहे एल. द्रे प्रिटोरियस को पैवेलियन लौटाया. मुशीर ने इसके अलावा ओलिवर वॉइटहेड को भी आउट किया.
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (India U19 vs South Africa U19) से हुआ. उदय सहारन की कप्तानी में खेल रही भारतीय अंडर19 टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बैटिंग के लिए बुलाया. तेज गेंदबाज राज लिंबनी ने भारतीय कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए जल्दी-जल्दी दो विकेट झटके. इससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन हो गया. हालांकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 72 रन की साझेदारी कर मैच में वापस लौट आया.
अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) से पहले सरफराज खान के भाई के तौर पहचाने जाने वाले मुशीर खान ने ओपनर एल. द्रे प्रिटोरियस को आउट कर भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने प्रिटोरियस को अभिषेक के हाथों कैच करवाया. प्रिटोरियस ने 102 गेंद की अपनी पारी में 76 रन बनाए. मुशीर खान ने ही भारत को चौथी कामयाबी दिलाई. उन्होंने 64 रन बनाने वाले रिचर्ड सेलेट्सवेन को भी चलता किया. इस तरह मुशीर खान ने बड़े स्कोर की ओर बढ़ चले दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर बैकफुट पर धकेल दिया.
दक्षिण अफ्रीकी बैटर मुशीर खान के इन 2 झटकों के बाद कभी भी खुलकर नहीं खेल पाए. यही कारण रहा कि मेजबान टीम 250 रन का स्कोर भी नहीं बना पाई, इसके बावजूद कि वह ऑलआउट भी नहीं हुई. भारत के लिए सबसे अधिक विकेट राज लिंबनी ने झटके. उन्होंने 9 ओवर के अपने स्पेल में 60 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. भारत के दूसरे कामयाब गेंदबाज मुशीर खान रहे. नमन तिवारी और सौम्य पांडे ने एक-एक विकेट लिए.
.
Tags: India under 19, India vs South Africa, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 17:56 IST
[ad_2]
Recent Comments