[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट जगत में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट से तबाही मचा रखी है. बात चाहे इंटनेशनल क्रिकेट की हो या फिर घरेलू सर्किट की, युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन सेलेक्टर्स की नजरों में जगह बनाते रहते हैं. अब क्रिकेट जगत में एक ऐसा खिलाड़ी देखने को मिला है, जिसके पिता एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर हैं. हम बात कर रहे हैं विधू विनोद चोपड़ा की, जिनके बेटे अग्नि देव चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से खलबली मचा दी है.
25 साल के अग्नि देव चोपड़ा ने तीन मैच पहले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. अग्नि ने रणजी ट्रॉफी के तीन मुकाबलों में ही आग बरसा दी. अग्नि ने मिजोरम की तरफ से खेलते हुए सिक्किम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबलों में लगातार तीन शतक जमाए. डेब्यू मैच में सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 166 और 92 रन की बेहतरीन पारियों को अंजाम दिया. इसके बाद नागालैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला.
अग्नि ने लगाया रनों का अंबार
नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में अग्नि ने पहली पारी में 164 रन ठोक दिए. इसके बाद दूसरी पारी में 15 रन बनाए. तीसरे मुकाबले में उतरने पर भी इस युवा खिलाड़ी के रनों पर ब्रेक नहीं लगा, उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 और 10 रन की पारियों को अंजाम दिया. वहीं, अग्नि अब चौथा मुकाबला मेघालय के खिलाफ खेलने उतरे हैं. उन्हों ने पहली पारी में लगातार चौथा शतक ठोक दिया है. मेघालय के खिलाफ अग्नि ने 105 रन की जोरदार पारी खेली.
U-19 World Cup: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, रविवार को आखिरी ग्रुप मुकाबला, सुपर-6 में पहुंच चुकी है टीम इंडिया
अग्नि के पिता विधू विनोद चोपड़ा ने भी इस साल की शुरुआत में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने आईएस अधिकारी पर आधारित ’12वीं फेल’ रियल स्टोरी पर फिल्म बनाई थी, जिसने जमकर कमाई की है. दूसरी ओर अग्नि क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने चार मैच में अभी तक 665 रन बना दिए हैं.
.
Tags: Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 16:25 IST
[ad_2]
Recent Comments