[ad_1]
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दो मुकाबले देखने को मिले. पहले 2 सितंबर को हाई वोल्टेज मैच में बारिश विलेन बनी. वहीं, 10 तारीख को भी बारिश ने मैच रद्द कराने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन, रिजर्व डे के चलते ये मुकाबला पूरा हुआ और टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट काटा. अब फैंस की चाह है कि दोनों टीमें फाइनल में भिड़ें. लेकिन इस हार के बाद पाकिस्तान पर संकट के बादल छा चुके हैं.
01
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में 41 रन से शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद रोहित एंड कंपनी की फाइनल में एंट्री हो चुकी है. लेकिन पाकिस्तान के लिए इस हार के बाद बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है. फाइनल का टिकट काटने के लिए बाबर आजम को श्रीलंका की दीवार को तोड़ना होगा. (AP)
02
टीम इंडिया भले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन टीम इंडिया को अपना सुपर-4 का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को खेलना है. लेकिन फैंस को यदि भारत-पाक के रोमांच का लुत्फ उठाना है तो पाकिस्तान की जीत की दुआएं करनी होंगी. 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच यह घमासान देखने को मिलेगा. AP
03
पाकिस्तान के लिए 14 सितंबर को करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच में पाकिस्तानी टीम जीत दर्ज करती है तो फाइनल में भारत से आंख से आंख मिलाकर खड़ी हो सकेगी. लेकिन यदि इस मैच में बारिश विलेन बनती है तो पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल होगी. क्योंकि बारिश होती है तो मामला रन रेट तक पहुंच सकता है. (AP)
04
यदि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है तो श्रीलंका फाइनल में एंट्री करेगा. पाकिस्तान रन रेट के मामले में श्रीलंका से पीछे है. श्रीलंका का रन रेट -0.200 है जबकि पाकिस्तान का रन रेट -1.892 है. यदि मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. (AP)
05
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी थोड़ी नाजुक नजर आई. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए. जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारियां देखने को मिलीं. (Team India instagram)
06
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला भी जमकर बोला. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक ठोका. वहीं, दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपना रौद्र रूप पाकिस्तान के सामने रखा और अर्धशतकीय पारी खेली. अब फैंस पाकिस्तान की जीत का इंतजार कर रहे हैं. (AP)
07
टीम इंडिया के फिरकी मास्टर कुलदीप यादव पाकिस्तान के लिए काफी घातक साबित हुए हैं. कुलदीप ने पाक के खिलाफ पंजा खोला. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी उनकी प्रचंड फॉर्म जारी रही और 4 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया. कुलदीप ने 2 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए हैं. AFP
[ad_2]
Add Comment