[ad_1]
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है.
एशिया कप का आगाज 31 अगस्त से होगा.
नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 अगस्त को हो चुका है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत में सेलेक्शन को लेकर शोर तेज हो चुका हैं. कुछ शानदार प्लेयर्स को एशिया कर स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जिसमें टीम के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अनुभवी आर अश्विन (R Ashwin) के नाम भी शामिल हैं. इन दोनों को नजरअंदाज कर टीम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी को जगह मिली है. कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन और चहल को टीम में स्थान न देने की वजह भी सामने रखी है.
आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 में खेला था. हालांकि, अश्विन टेस्ट में अपनी फिरकी से इस साल कई भारी-भरकम रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. इसके बावजूद वनडे में उनकी वापसी नहीं हो सकी हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल को भी एशिया कप से नजरअंदाज किया गया है. उनके इस साल के आंकड़े देखें तो उन्होंने 2 वनडे में 3 और 9 टी20 में 9 विकेट झटके हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने उनके बाहर होने की बड़ी वजह बल्लेबाजी में गहराई को बताया है. उन्होंने साफ किया कि ऐसे टूर्नामेंट्स के लिए ऐसे प्लेयर्स उन्हें चाहिए जो 8वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकें.
अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया है- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो 8वें और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके. अक्षर ने सभी प्रारूपों और आईपीएल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. उनके टीम में रहने से फायदा मिलता है हमारे पास बल्लेबाजी में गहराई है, बाएं हाथ का विकल्प है और ऐसा व्यक्ति जिसे हम स्पिन खेलने के लिए ऊपरी क्रम में इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के बारे में भी सोचा. उन्हें शामिल करने का एकमात्र तरीका यह था कि एक तेज गेंदबाज टीम से चूकता. हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अगले दो महीनों में तेज गेंदबाज बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं.’
कप्तान ने आगे कहा, ‘लेकिन दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. अगर हमें विश्व कप में चहल की जरूरत है तो हम उन्हें टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे. यही बात अश्विन और वॉशिंगटन के लिए भी लागू होती है.’
.
Tags: Asia cup, R ashwin, Rohit sharma, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 20:13 IST
[ad_2]
Add Comment