[ad_1]
India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 126 रनों की बढ़त मिल गई। लेकिन इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एक स्टार खिलाड़ी ने बेहतरीन पारी खेली। इस प्लेयर की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 300 रनों का आंकड़ा पार कर पाई। इस प्लेयर ने धमाकेदार बल्लेबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
इस खिलाड़ी ने खेली विस्फोटक पारी
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 153 रनों की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। उन्होंने बहुत ही तेज गति से रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में वह टी20 के अंदाज में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने सिर्फ 139 गेंदों में ही 150 रन पूरे कर लिए थे। तेज बल्लेबाजी के कारण ही वह साल 2000 के बाद टेस्ट में भारत में भारत के खिलाफ सबसे तेज 150 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
बेन डकेट पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने साल 2000 के बाद टेस्ट में भारतीय धरती पर भारत के खिलाफ 200 गेंदों से कम में 150 रनों का आंकड़ा पार किया हो। उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज 21वीं सदी में टेस्ट में भारतीय धरती पर भारत के खिलाफ 200 से कम गेंदों में 150 रन नहीं बना पाया था।
साल 2000 के बाद टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज:
139 बेन डकेट डकेट, 2024
201 केविन पीटरसन, 2012
209 इंजमाम-उल-हक, 2005
212 ओली पोप, 2024
218 बैंडन मैकुलम, 2010
ऐसा रहा है डकेट का करियर
इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम कई मैच जिताए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट मैचों में 1405 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ इतनी गेंदों में ही जड़ा शतक, ENG के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी से मचाया तहलका
भारतीय गेंदबाजों ने निभाई दोहरी जिम्मेदारी, टीम को नहीं खली अश्विन की कमी
Latest Cricket News
[ad_2]
Recent Comments