[ad_1]
हाइलाइट्स
दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन सेंट्रल जोन मजबूत
लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार की शानदार गेंदबाजी
बेंगलुरु. लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सेंट्रल जोन दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल (Duleep Trophy Quarter Final) में ईस्ट जोन के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. सौरभ ने दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर ईस्ट जोन को बैकफुट पर धकेल दिया. ईस्ट जोन को अब आईपीएल स्टार रियान पराग (Riyan Parag) से उम्मीदें होंगी जो तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 300 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ईस्ट जोन की टीम 69 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है.
ईस्ट जोन को अभी भी जीत के लिए 231 रन की जरूरत है जबकि उसके 4 विकेट बचे हुए हैं. सौरभ के साथ साथ सेंट्रल जोन ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत दबदबा बनाया. दूसरी पारी में टीम 239 रन पर सिमट गई जिससे उसकी कुल बढ़त 299 रन की हो गई. तीसरे दिन सेंट्रल जोन ने बिना विकेट गंवाए 64 रन से आगे खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (68 रन, सात चौके) और विवेक सिंह (56 रन, चार चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभाई.
रोहित शर्मा ने लंदन में बिटिया समायरा को दिया सरप्राइज, हाथ पकड़कर किया सरेराह डांस, VIDEO वायरल
दूसरी बार सौरभ के खिलाफ ईस्ट जोन की पारी लड़खड़ाई
इन दोनों के आउट होने के बाद सारांश जैन (32 रन) और शुभम शर्मा (23 रन) ने उपयोगी योगदान दिए. पर ईस्ट जोन की बल्लेबाजी दूसरी बार सौरभ के खिलाफ चरमरा गई. रियान का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2023 में खेलने वाले रियान बल्ले और गेंद दोनों से असफल रहे. ऐसे में अब ईस्ट जोन की हार टालने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर आ गई है. पहली पारी में पराग ने 33 रन बनाए थे. हालांकि सौरभ जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उनके आगे ईस्ट जोन के बैटर्स को मुश्किल पेश आएगी.
सेंट्रल जोन को पहली पारी में 60 रन की लीड मिली थी
सेंट्रल जोन ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 182 रन बनाए थे. जवाब में ईस्ट जोन ने पहली पारी में 122 रन बनाए. पहली पारी में ईस्ट जोन 60 रन से पिछड़ रही थी. दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने 239 रन बनाए थे. ईस्ट जोन की ओर से दूसरी पारी में इशान पोरेल और शाहबाज अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
.
Tags: Duleep trophy, Riyan parag
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 20:50 IST
[ad_2]
Add Comment