[ad_1]
हाइलाइट्स
रिंकू सिंह के लिए यह सीरीज बेहद अहम है
मोहाली में 2 बल्ला लेकर नेट्स में पहुंचे रिंकू
भारत वर्से अफगानिस्तान पहला टी20 आज
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर मोहाली में जमकर नेट प्रैक्टिस की. रिंकू नेट्स में दो बल्ला लेकर पहुंचे थे. उन्हें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और रघु ने थ्रो डाउन प्रैक्टिस कराई. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज यानी गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. रिंकू के दो बल्ले से प्रैक्टिस के पीछे की वजह उनकी फिनिशर की भूमिका से खास कनेक्शन है. भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने बताया कि आखिर क्यों रिंकू को अमूमन मैच के दौरान भी बल्ला बदलते हुए देखा जाता है.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले एक रणजी ट्रॉफी मुकाबला भी खेला जहां उन्होंने दमदार बैटिंग की. केरल के खिलाफ रिंकू सिंह ने पहली पारी में 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी टीम की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम की नेट्स प्रैक्टिस का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 खेल चैनल पर दिखाया गया. इस मौके पर सबा करीम (Saba Karim) और प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा कि रिंकू टीम में फिनिशिर का रोल अदा करते हैं. क्रीज पर पहले वह हल्के बल्ले के साथ जाते हैं. शुरुआत में वह सेट होने के लिए टाइम लेते हैं लेकिन जब डेथ ओवर्स आते हैं तब वह भारी बल्ले का इस्तेमाल करते हैं.
टीम से किया गया दरकिनार… तो दुश्मनों से हाथ मिला बैठे दिनेश कार्तिक, घर का बताएंगे ‘भेद’
गेंदबाज से करियर की शुरुआत, तीसरे से 9वें नंबर पर की बैटिंग… अब ओपनिंग में गदर मचाने को तैयार खूंखार बल्लेबाज
इसलिए आखिरी ओवरों में भारी बल्ले से खेलते हैं रिंकू सिंह
टीम इंडिया पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा, ‘आजकल क्रिकेट में ट्रेंड हो गया है. लेकिन रिंकू एक फिनिशिर की भूमिका निभाते हैं. इसलिए वह शुरुआत में हल्के बल्ले से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. सेट होने के बाद वह आखिरी के एक या दो ओवरों में अपना भारी बल्ला मंगाते हैं. भारी बल्ले से स्ट्रोक खेलने में पावर की ज्यादा जरूरत नहीं होती और गेंद भी काफी दूर जाती है.’ इसका मतलब साफ कि आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट के लिए रिंकू भारी बल्ले का इस्तेमाल करते हैं.
‘तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं रिंकू सिंह’
दूसरी ओर, प्रज्ञान ओझा ने भी सबा करीम के सुर में सुर मिलाते हुए यही बात कही. प्रज्ञान ने कहा कि सच कहूं तो रिंकू ऐसा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं. हालांकि प्रज्ञान ने यह भी कहा कि उनकी प्रतिस्पर्धा तिलक वर्मा से हो सकती है. रिंकू सिंह ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. रिंकू आगामी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर आगामी टी20 विश्व कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
.
Tags: IND vs AFG, India vs Afghanistan, Pragyan Ojha, Rinku Singh, Saba karim
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 06:01 IST
[ad_2]
Add Comment