[ad_1]
हाइलाइट्स
कोहली अपने घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं
तेंदुलकर के नाम अरुण जेटली स्टेडियम में ODI में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. टीम इंडिया अब अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान (IND vs AFG) से बुधवार को भिड़ेगी. यह मैच विराट को होम ग्राउंड यानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. विराट का अपने घरेलू ग्राउंड पर रिकॉर्ड शानदार है. वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
अरुण जेटली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 8 मैचों में 300 रन बनाए हैं. विराट अफगानिस्तान के खिलाफ 79 रन की पारी खेलने के साथ सचिन से आगे निकल जाएंगे. फिलहाल विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मैचों में अभी तक 7 मैचों में 222 रन बनाए हैं. वह अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में इस समय चौथे नंबर पर हैं.
IND vs AFG Head to Head: अफगान लड़ाकों से बच के रहना रे बाबा… 2019 का वर्ल्ड कप याद है ना टीम इंडिया?
India’s Playing XI vs AFG: गिल के बिना दूसरे मैच में उतरेगी टीम इंडिया, अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच विनर की हो सकती है वापसी
फिरोजशाह कोटला की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 7 मैचों में 267 रन बना चुके हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने फिरोजशाह कोटला में 9 वनडे मैचों में 260 रन बनाए हैं. विराट के अफगानिस्तान के खिलाफ सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है, क्योंकि हाल में विश्व कप का एक मुकाबला दिल्ली में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था जहां प्रोटियाज टीम ने 428 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. ऐसे में पिच बल्लेबाजों के मुफीद है और विराट इसका फायदा उठा सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट ने प्रैक्टिस से बनाई दूरी
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऑप्शनल प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो पर आउट हुए, उन्होंने राहुल द्रविड़ की निगरानी में अरुण जेटली स्टेडयम में जमकर पसीना बहाया.
.
Tags: IND vs AFG, India vs Afghanistan, Sachin tendulkar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 20:23 IST
[ad_2]
Add Comment