[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आज 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और आज के दिन यह इंतजार खत्म होने जा रहा है. आंकड़ों में देखें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे फॉर्मेट में भारत से काफी आगे है. 149 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 83 मैच जीते है जबकि भारत ने सिर्फ 56. हालांकि, हाल में हुए वनडे सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अगर, आप भी आज के मैच में ड्रीम 11 बनाना चाह रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे.
कप्तानी के विकल्प- इस मैच में कप्तानी के सबसे बेहतर विकल्प शुभमन गिल हो सकते थे. लेकिन डेंगू होने के कारण वह पहले मैच में लगभग बाहर ही हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं. भारत के खिलाफ उनका बल्ला अक्सर चलता है. पिछली वनडे सीरीज में वॉर्नर ने 3 मैचों में कुल 161 रन मारे थे. उन्होंने सभी मैचों में अर्धशतक जड़ा था. कप्तानी के दूसरे विकल्प रोहित शर्मा हो सकते हैं. रोहित ने साल 2023 में अब तक अच्छा परफॉर्म किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भी उन्होंने 81 रनों की पारी खेली थी.
SA VS SL: अफ्रीकी बैटर का तूफानी शतक, WC में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बने
उपकप्तानी के विकल्प- हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयर अय्यर ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 90 गेंदों में कुल 105 रन बनाए थे. उपकप्तानी के लिए वह बेहतर विकल्प हो सकते हैं. वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी उपकप्तानी का बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने हाल में तीसरे वनडे में कुल 3 विकेट लिए थे. उनका परफॉर्मेंस भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया रहता है.
विकेटकीपर के विकल्प– केएल राहुल या एलेक्स कैरी
बल्लेबाज- विराट कोहली, स्टीव स्मिथ
ऑलराउंडर के विकल्प- रवींद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क, आर अश्विन
फाइनल ड्रीम इलेवन- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर) , विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, श्रेयर अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).
.
Tags: David warner, India vs Australia, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 11:16 IST
[ad_2]
Add Comment