[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना ली है. रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के शतक के बाद सूर्यकुमार की तूफानी फिफ्टी के दम पर भआरत ने 5 विकेट पर 399 रन का स्कोर खड़ा किया. बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने मेहमान टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई.
तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में कब्जा जमाया है. टॉस हारकर दूसरे वनडे में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल के साथ श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और फिर बड़े स्कोर की नींव रखी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. गिल 104 जबकि श्रेयस 105 रन बनाकर आउट हुए.
सूर्यकुमार यादव का तूफान
भारतीय टीम 400 रन के स्कोर तक पहुंची नहीं दिख रही थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने नीचले क्रम में आकर ऐसी पारी खेली जिसने सबकुछ बदल दिया. महज 37 गेंद पर 6 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए नाबाद 72 रन की पारी ने भारत को 399 रन के स्कोर तक पहुंचाया. कैमरून ग्रीन के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने लगातार चार छक्के जमाते हुए कंगारूओँ की योजना बिगाड़ दी.
अश्विन-जडेजा की लाजवाब गेंदबाजी
वनडे टीम में 19 महीने बाद वापसी करने वाले आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में लाजवाब प्रदर्शन किया. 7 ओवर में 41 रन देकर इस धुरंधर ने 3 बड़े शिकार किए. मार्नस लाबुशेन और डेविड वार्नर जैसे खतरनाक बैटर को रास्ते से हटाया तो जोन इंगलिश को भी अपनी गेंदबाज चकमा दिया. 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और मोहम्मद शमी के खाते में 1 विकेट आया.
टॉप ऑर्डर फेल, एबॉट की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने दो लगातार झटके दिए. पहले मैथ्यू शॉट को 9 रन पर वापस भेजा इसके बाद मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले आउट कर दिया. 140 रन के स्कोर पर टीम के 8 विकेट गिर चुके थे लेकिन शीन एबॉट ने छक्कों चौकों की बारिश करते वनडे में पहली फिफ्टी जमा मैच में रोमांच भर दिया.
.
Tags: India vs Australia, R ashwin, Shreyas iyer, Shubhman Gill, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 22:04 IST
[ad_2]
Add Comment