[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई है. जहां उनका सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. मोहम्मद शमी, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इस साल भारत के वर्ल्ड कप जीतने की पूरी संभावना है. फाइनल मुकाबले से पहले आइए जानते हैं आप इस महामुकाबले का लुत्फ कहां उठा सकते हैं.
अगर आप मोबाइल पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने होंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर आप इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं. वहीं, अगर आप लैपटॉप यूजर हैं तो हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं. वहीं ऑफलाइन माध्यम से इस मैच का मजा आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल के जरिए उठा सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स लगभग हर भाषा में मैच प्रसारित करता है.
World Cup: मोहम्मद शमी ऐसे ही नहीं उड़ा रहे डंडे, लगातार 8 घंटे करते हैं गेंदबाजी, कोच ने कहा- अब बॉलिंग मशीन…
20 साल पुराना बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल में टक्कर हुई थी. तब कंगारू टीम ने कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की धमाकेदार नाबाद 140 रन की पारी की बदौलत 2 विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम 234 रन पर ही ढेर हो गई थी. इस तरह भारत फाइनल मुकाबला जीतने से चूक गया था. भारत इसका बदला जरूर लेना चाहेगी.
फाइनल में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :– ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 07:23 IST
[ad_2]
Add Comment