[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 4th T20) के बीच चौथा टी20 रायपुर में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भारतीय टीम ने इस सीरीज का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया था. लेकिन तीसरे टी20 में मैक्सवेल की शतकीय पारी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम चौथे टी20 को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-2 से बराबरी पर आना चाहेगी. मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
बता दें कि दोनों टीमें कई सारे बदलाव के साथ उतरी है. सूर्यकुमार यादव ने 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है. वहीं, मैथ्यू वेड 5 नए खिलाड़ियों के साथ उतरे हैं. भारतीय स्क्वॉड से अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और ईशान किशन को बाहर जाना पड़ा है. उनकी जगह दीपक चाहर, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा को मौका मिला है. ऑस्ट्रेलियाई खेमे से 4 अन्य खिलाड़ी के साथ मैक्सवेल भी गायब हैं.
भारत की प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार
ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मिचेल मार्श को किए पर पछतावा नहींं, कहा- मैं दोबारा रखूंगा…
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, एरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा
.
Tags: India vs Australia, Matthew wade, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 18:45 IST
[ad_2]
Add Comment