[ad_1]
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया के लिए ये बेशक अच्छी खबर है. इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर ये भी है कि केएल राहुल अब नेट्स में भी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो कोफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें केएल राहुल नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नेट्स में राहुल शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वह राजकोट टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा जरूर होंगे. भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में आयोजित होगा.
मैक्सवेल की शतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे टी20 में WI को चटाई धूल, सीरीज पर जमाया कब्जा
KL Rahul is ready to rock once again. pic.twitter.com/KQ5VxiKXum
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2024
केएल राहुल को दाहिने जांघ की मांसपेशी में दर्द था. इस वजह से वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे. राहुल ने भारत के लिए पहले टेस्ट की पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 123 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान राहुल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे. वहीं, दूसरी इनिंग में राहुल फ्लॉप रहे थे. वह 48 गेंदों में सिर्फ 22 रन बना सके थे. पारी के दौरान सिर्फ 3 चौके मारे थे.
आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 17:48 IST
[ad_2]
Recent Comments