[ad_1]
हाइलाइट्स
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए थे
रोहित शर्मा ने बीच मैच के दौरान कुलदीप को डांट लगाई थी
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच को भारत ने 100 रन से जीता. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव तीनों ने कमाल की गेंदबाजी की और 230 रन के लक्ष्य का बचाव कर लिया. इंग्लैंड की टीम महज 129 रन पर ढेर हो गई. शमी ने 4, बुमराह ने तीन और कुलदीप ने 2 विकेट झटके. हालांकि, मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप को डांट लगाते नजर आ रहे हैं. कप्तान ने ऐसा क्यों किया, आइए जानते हैं.
रोहित शर्मा के कुलदीप यादव को डांटने की वजह DRS को लेकर गेंदबाज की चूक है. इंग्लैंड की पारी का 22वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका था. इस ओवर की एक गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन गच्चा खा गए थे और बॉल उनके पैड पर सीधे जाकर टकराई थी. अपील के बावजूद अंपायर ने लिविंगस्टोन को आउट नहीं दिया था. उस समय भारत के पास दो रिव्यू बचे थे लेकिन कुलदीप ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो रोहित ने भी DRS नहीं लिया. ओवर के बाद बड़े स्क्रीन पर रीप्ले दिखाया गया, उसमें गेंद लेग स्टम्प से टकरा रही थी.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) October 30, 2023
DRS नहीं लेने पर कुलदीप को पड़ी रोहित से डांट
इसी बात को लेकर ओवर खत्म होने के बाद रोहित ने कुलदीप को डांट लगाई क्योंकि उन्होंने रिव्यू के लिए कप्तान पर जोर नहीं डाला था. अगर वो ऐसा करते तो लिविंगस्टोन का विकेट मिल जाता. खैर, भारत को इसका खामियाजा नहीं उठाना पड़ा क्योंकि कुलदीप ने ही इंग्लैंड की पारी के 30वें ओवर में लिविंगस्टोन को आउट किया. उन्होंने अपने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके.
PCB चीफ-बाबर आजम के बीच तकरार? क्यों जका अशरफ ने लीक किए कप्तान के प्राइवेट मैसेज, LIVE शो में भी दिखाए गए
IND vs ENG : वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को बताया अपने से बेहतर गेंदबाज, कहा- बचना है तो जूते…
इस विश्व कप में भारत ही इकलौती टीम है, जो अबतक नहीं हारी है. भारत ने लगातार 6 मैच जीते हैं और टीम इंडिया का अगला मुकाबला गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से है. अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
.
Tags: India Vs England, Kuldeep Yadav, Rohit sharma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 10:10 IST
[ad_2]
Add Comment