[ad_1]
नई दिल्ली. India vs England 2nd test Day 3 Live score भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. आज इस मैच के तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने मुश्किल लक्ष्य रखना चाहेगी. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर भारत ने 396 रन बनाया था और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर समेटकर 143 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए थे.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर मैच में टीम इंडिया के कत्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत की टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकाम रहा लेकिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अकेले दम पर मैच में टीम को वापसी कराई. 209 रन की बेमिसाल पारी खेलते हुए उन्होंने टीम इंडिया को पहली पारी में 396 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से महज 253 रनन पर समेट दिया. महज 45 रन देकर इस धुरंधर गेंदबाज ने 6 विकेट झटके और भारतीय टीम को मेहमान टीम के खिलाफ बढ़त दिलाई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन था और कुल बढ़त 171 रन हो चुकी थी. यशस्वी जायसवाल 15 जबकि कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे थे.
[ad_2]
Recent Comments