[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. यशस्वी जायसवाल की 179 रन की पारी के दम पर भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 336 रन बनाए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है सबकी नजर यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी पर है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी के दम पर दूसरे मुकाबले में दमदार शुरुआत की. पहले दिन के खेल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि यह फैसला इंग्लिश गेंदबाजों ने सही साबित नहीं होने दिया लेकिन एक छोर पर डटे यशस्वी जायसवाल ने भारत को मैच में पिछड़ने नहीं दिया.
यशस्वी की सबसे बड़ी टेस्ट पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज 171 रन से करने वाले यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में भी दमदार पारी खेली. पहले दिन के खेल में उन्होंने अकेले दम पर पूरी टीम की बल्लेबाजी को संभाला. 89 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से पचास रन पूरे किए इसके बाद 151 गेंद पर अपना शतक छक्के से पूरा किया. 150 रन तक पहुंचने के लिए यशस्वी ने 224 गेंद का सामना कर 16 चौके और 4 छक्के लगाए.
भारत की प्लेइंग-XI:
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI:
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
[ad_2]
Recent Comments