[ad_1]
हाइलाइट्स
IRE बल्लेबाज के थुलथुले शरीर पर न जाएं जनाब
IND को इसी खिलाड़ी से है सबसे बड़ा खतरा
नई दिल्ली. आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम आयरिश जमीं पर उतर गई है. सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा. युवाओं से सजी भारतीय टीम को यहां जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. क्योंकि पिछले बार घरेलू मैदान पर मेजबान टीम ने दिखा दिया था कि विपक्षी टीम उनको हल्के में लेने की बिल्कुल कोशिश ना करें. हालांकि भारतीय टीम पिछली बार अजेय रही थी और सीरीज को अपने नाम किया था.
आयरिश कप्तान हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा:
आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा विपक्षी टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) हैं. स्टर्लिंग का शरीर जरुर दिखने में थुलथुला नजर आता है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. स्टर्लिंग के नाम मौजूदा समय में अपनी टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा वह अपनी टीम के लिए सर्वधिक अर्द्धशतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup के लिए राहुल और अय्यर को जगह नहीं, रवि शास्त्री ने तिलक को किया शामिल, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे श्रीलंका!
टी20 फॉर्मेट में शानदार है पॉल स्टर्लिंग का स्ट्राइक रेट:
पॉल स्टर्लिंग टी20 फॉर्मेट में तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 136.21 का है. फिओन हैंड को छोड़ दें तो उनका आयरलैंड की तरफ से टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है. हैंड ने आयरिश के लिए अबतक कुल 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से आठ पारियों में 9.83 की औसत से 59 रन निकले हैं. टी20 में हैंड का स्ट्राइक रेट 140.47 का है.
पॉल स्टर्लिंग का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 129 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 128 पारियों में 28.79 की औसत से 3397 रन निकले हैं. टी20 फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 115 रन का है. स्टर्लिंग के नाम टी20 क्रिकेट में 393 चौके और 124 छक्के दर्ज है.
भारत के खिलाफ खामोश रहा है स्टर्लिंग का बल्ला:
पॉल स्टर्लिंग ने भारत के खिलाफ अबतक कुल चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 11.25 की औसत से महज 45 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.71 का रहा है. भारत के खिलाफ स्टर्लिंग का सर्वोच्च बल्लेबाजी प्रदर्शन 40 रन का है.
.
Tags: India vs Ireland, Ireland, Paul Stirling, Team india
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 11:02 IST
[ad_2]
Add Comment