[ad_1]
हाइलाइट्स
ODI World cup का हाल ही में शेड्यूल जारी हुआ है
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिय़ा से है
नई दिल्ली. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में जारी हुआ है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत ने पिछली बार 2011 में घर में ही विश्व कप जीता था. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस साल विश्व कप जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. टूर्नामेंट में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में टक्कर होगी. इससे विश्व कप का सबसे बड़ा और हाई वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान, सौरव गांगुली का ऐसा मानना नहीं है. गांगुली का कहना है कि बीते कुछ सालों में भारत-पाकिस्तान के बीच जो मुकाबले हुए हैं, खेल के लिहाज से उनका स्तर बहुत ऊंचा नहीं रहा.
सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत ज्यादा हाइप रहती है. लेकिन बीते कुछ सालों में अगर देखें तो दोनों टीमों के बीच हाई क्वालिटी मैच नहीं हुए हैं. भारत अधिकतर मैच एकतरफा अंदाज में जीता. यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया था.”
गांगुली ने आगे कहा, मेरे मुताबिक, “भारत ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नहीं खेला था. मेरे लिहाज से वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ज्यादा बेहतर होता है. क्योंकि मुकाबला बराबरी का होता है और लोगों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलती है.”
World cup Qualifier: वेस्टइंडीज ने कैसे वर्ल्ड कप की उम्मीदों को खुद लगाई आग? 3 गलतियों से गंवाई साख
WC Qualifier में सबसे अधिक विकेट लेने वाले की लगी क्लास, मैदान पर की गलती की मिली सजा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुईं थीं और भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीता था. विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
.
Tags: India vs Australia, India Vs Pakistan, ODI World Cup, Sourav Ganguly, Team india
FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 11:48 IST
[ad_2]
Add Comment