[ad_1]
नई दिल्ली. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अहम मैच से पहले बड़ी बात कही है. भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है. मैच से पहले बाबर ने मीडिया ने बात करते हुए कहा कि डे-नाइट मैच में टॉस हमेशा अहम रहा है, क्योंकि रात में बल्लेबाजी आसान रही है. बाबर ने एक तरह से अपने पत्ते खोल दिए हैं और बता दिया है कि टॉस जीतने पर उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले अपने-अपने दोनों मैच जीते हैं.
बाबर आजम ने कहा कि ओस भारत और पाकिस्तान के मैच में बड़ी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक हुए सभी मैचों को देखते हुए टॉस अहम है. लाइट में पिच अच्छा खेल रही है. कल रात भी अहमदबाद में ओस थी. हम अंपायरों से यह भी पूछेंगे कि क्या वे ओस के लिए आउटफील्ड पर स्प्रे करेंगे या नहीं. बाबर आजम भारत के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी भारत को हराया है और हम दोबारा भी ऐसा कर सकते हैं.
सिर्फ इस मैच के लिए नहीं दी गई है कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को देखें, तो भारत के खिलाफ हार के बाद कई खिलाड़ियो से कप्तानी छीनी जा चुकी है. इस सवाल के जवाब में बाबर आजम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कप्तानी का भविष्य भारत के खिलाफ जीत या हार पर निर्भर करता है. मुझे सिर्फ इस मैच के लिए कप्तानी नहीं दी गई है. बाबर वर्ल्ड कप के पहले 2 मैच में सिर्फ 15 ही रन बना सके हैं. ऐसे में वे टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
शुभमन गिल को पाकिस्तान मैच से पहले मिला बड़ा तोहफा, ICC ने खास लिस्ट में दी जगह, सिराज को छोड़ा पीछे
बाबर आजम ने कहा कि वर्ल्ड कप में में अब तक उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैं अच्छा कर सकूंगा. फैंस को लेकर पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि हमें हैदराबाद में समर्थन मिला और उम्मीद है कि अहमदाबाद में भी ऐसा ही होगा.
.
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 15:53 IST
[ad_2]
Add Comment