[ad_1]
नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह रौंद दिया है. पहले टेस्ट मैच में हार झेलने वाली टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट महज दो दिन में जीत लिया. भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बैटर बुरी तरह फेल हो गए. मेजबान टीम दोनों पारियों को मिलाकर 231 रन ही बना सकी. यह 146 साल के क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच है. इस जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खुशी के साथ-साथ दुख भी जताया. आइए जानते हैं कि गावस्कर और इरफान ने क्या कहा.
सुनील गावस्कर ने कहा कि यह मैच डेढ़ दिन में खत्म हो गया. यह साबित करता है कि दक्षिण अफ्रीका की यह टीम कितनी कमजोर है. भारत अगर बेहतर तैयारी करके आता और प्रैक्टिस गेम खेलता तो कोई शक नहीं कि सीरीज भी जीतकर लौटता. लेकिन अफसोस कि जिसे फाइनल फ्रंटियर कहा जा रहा है वहां सीरीज जीतने के लिए हमें 4 साल का इंतजार करना पड़ेगा.
स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में इरफान पठान ने भी गावस्कर से सहमति जताई. इरफान पठान ने कहा, ‘मुझे इस मैच के परिणाम से खुशी भी है और दुख भी है. खुशी भारत की शानदार जीत की है. लेकिन मुझे दुख भी है कि यहां पर भारत के पास सीरीज जीतने का मौका था. अगर हम पहले एडजेस्टमेंट की तैयारी करके आते तो यह सीरीज भी जीत सकते थे.’
सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि यह यादगार लम्हा है. यह मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर जब कुछ साल बाद इस लम्हे को याद करेंगे तो उनकी खुशी और बढ़ जाएगी. ऐसी जीत वो उपलब्धियां हैं, जो आपको बाद में भी खुशी देती है.
बता दें कि भारत ने इस मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को महज 55 रन पर ढेर कर दिया था. इसके बाद उसने 153 रन बनाए और 98 रन की बढ़त ली. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे पारी में कुछ सुधरा खेल दिखाया लेकिन 176 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
.
Tags: India vs South Africa, Irfan pathan, Sunil gavaskar, Team india
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 17:47 IST
[ad_2]
Add Comment