[ad_1]
हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 3 टीमें घोषित हुई हैं.
वनडे में सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच होने हैं. 30 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI announced indian team) ने तीनों सीरीज के लिए 3 अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों पर मेहरबान हुआ है, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson), युजवेंद्र चहल समेत कुछ खिलाड़ी शामिल हैं. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव का पत्ता वनडे से कट चुका है.
सूर्यकुमार यादव को 2023 में लगातार मौका दिया गया लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. लेकिन, वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी हो चुकी है. सैमसन वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान काफी चर्चा में रहे थे. उन्हें उस सीरीज से नजरअंदाज किया गया था. लेकिन अब सैमसन की वापसी हो चुकी है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी इस दौरे के लिए वनडे स्क्वाड में चुना गया है. वनडे में टीम की कप्तानी केएल राहुल करते नजर आएंगे. इन दोनों प्लेयर्स के अलावा रजत पाटीदार और साईं सुदर्शन के लिए भी यह सीरीज काफी अहम होगी.
रिंकू सिंह का वनडे में दिखेगा धमाल
टी20 में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह अब वनडे में भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू सिंह को वनडे स्क्वाड में चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आए. अब फैंस उन्हें वनडे में बल्लेबाजी करते देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे.
Team India Squad: रोहित-विराट को ब्रेक, टी20 में सूर्या होंगे कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीमें घोषित
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
.
Tags: Ind vs sa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 21:24 IST
[ad_2]
Add Comment