[ad_1]
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में आज डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में उतर रही है. 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत की यंगिस्तान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त के इरादे से उतर रही है. ओपनर शुभमन गिल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो रही है. जडेजा बतौर उपकप्तान इस मुकाबले में उतर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए आगामी टी20 विश्व कप 2024 से पहले यह सीरीज बेहद अहम है. भारत ने हाल में अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पराजित किया था. ऐसे में सूर्या एंड कंपनी के जोश हाई है.
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों का टी20 इंटरनेशनल में यह 25वां मुकाबला है. इससे पहले खेले गए 24 टी20 में भारत ने 13 जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका की झोली में 10 जीत गए हैं. एक मुकाबले को कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका में निडर होकर खेलने की सलाह दी है. सूर्या का कहना है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में बेखौफ होकर खेलेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
[ad_2]
Add Comment