[ad_1]
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद से ही साउथ अफ्रीका के लिए कुछ सही नहीं बीत रहा है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि जीत के बाद भला किसी टीम के साथ कुछ खराब क्या हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं। सीरीज के पहले मैच में टीम के कप्तान टेम्ब बवुमा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए और अब साउथ अफ्रीका की टीम को एक और झटका लगा है। टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज इंजरी के कारण सीरीज के अगले मुकाबले से बाहर हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गेराल्ड कोएत्जी हैं।
पहले में किया ऐसा प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गेराल्ड कोएत्जी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। गेराल्ड कोएत्जी ने इस मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर 21 ओवर डाले। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक सफलता हासिल हुई। जहां उन्होंने मोहम्मद सिराज का विकेट झटका। मैच की पहली पारी में एक ओर जहां सभी तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, वहां गेराल्ड कोएत्जी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गेराल्ड कोएत्जी ने पहली पारी में 16 ओवर में 74 रन दिए, वहीं दूसरी पारी में 5 ओवर में 28 रन खर्ज किए।
To be Continued…
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment