[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया के लिए अब तक यह दौरा काफी अच्छा रहा है. 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी हासिल की. इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम जीत हासिल कर अपने पुराने रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा वापसी करने जा रहे हैं. टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए इस धुरंधर की नजर उस उपलब्धि को हासिल करने पर होगी जिसे अब तक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया. टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही और वह मेजबान टीम को पहली बार उसके घर पर टेस्ट सीरीज में हराना चाहेंगे. 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है यह सभी जानना चाहते हैं. हम बताते हैं भारत की संभावित इलेवन के बारे में.
कैसी हो सकती है इलेवन
ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगो जिन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी छोड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को चुना है. चौथे नंबर पर दिग्गज विराट कोहली आएंगे तो इसके बाद टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के दावेदार केएल राहुल हो सकते हैं.
ऑलराउंडर की बात करें तो रवींद्र जडेजा स्पिनर और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाजी तिकड़ी की बात करें तो मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना तय माना जा रहा है. वह अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नजर आ सकते हैं.
भारत की संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
.
Tags: India vs South Africa, KL Rahul, Rohit sharma, Shardul thakur, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 05:46 IST
[ad_2]
Add Comment