[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीसरे दिन आमने-सामने आ चुकी हैं. इस मैच में सिक्का विंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के पक्ष में गिरा, जिसके बाद उन्होंने मेहमानों को बैटिंग करने का न्यौता दे दिया. टीम इंडिया की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली. यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक ठोक फिर चमके. उसके बाद विराट कोहली ने भी शतक से इतिहास रचकर रही बची कसर निकाली. भारत ने पहली पारी में 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी कार्यवाही में विंडीज की शुरुआत ठीक-ठाक रही. दूसरे दिन तक मेजबान टीम का स्कोर 86/1 था.
भारत की तरफ से दो हरफनमौला खिलाड़ियों की तरफ से भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने गेंदबाजी से पहले बैटिंग में धमाल मचाया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली जबकि अश्विन ने 56 रन ठोक दिए. पहले टेस्ट में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था जबकि इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका दिया गया.
[ad_2]
Add Comment