[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपना डंका बजाया. अब टीम इंडिया कंगारुओं को वनडे सीरीज में टक्कर दे रही है. लेकिन इस सीरीज में मेजबानों को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ गया. अब करो या मरो के मुकाबले में उस खिलाड़ी की एंट्री हुई है जिसने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए थे. हम बात कर रहे हैं श्रेयंका पाटिल की जिन्होंने डेब्यू सीरीज में ही ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया था.
श्रेयंका ने अपना टी20 डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया था. उन्होंने 3 मैच की इस सीरीज में 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं. इतना ही नहीं, उन्होंने इससे पहले इमर्जिंग वुमेंस एशिया कप में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया था. युवा खिलाड़ी ने उस दौरान महज 2 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए, जिसमें से एक पंजा भी शामिल था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे डेब्यू में वे अपने घातक प्रदर्शन की छाप छोड़ने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं.
पहले मैच में भारत को कैसे मिली थी हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिलाओं को पहले वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिग्स और पूजा वस्त्राकार की शानदार पारियों की बदौलत 282 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. लेकिन कंगारू टीम ने 6 विकेट रहते इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. अब दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान है.
IND vs SA: ODI में मिसाल.. टेस्ट में बना सवाल, 1 साल में ठोका 1 शतक, पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय बैटर पर साधा निशाना
दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत- स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेनुका ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, तालिया मैक्ग्राथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, डर्सी ब्राउन.
.
Tags: IND vs AUS, India Women, Team india
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 13:54 IST
[ad_2]
Add Comment