[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली का जलवा कायम है. किंग कोहली ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 316 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप (IPL 2024 Orange Cap) पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं. कोई भी दिग्गज उनकी बादशाह को चुनौती नहीं दे पा रहा है. लेकिन 22 साल के रियान पराग, किंग कोहली को बार-बार चैलेंज कर रहे हैं.
रियान पराग ने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 गेंद पर 76 रन बनाए. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के इस ऑलराउंडर ने आईपीएल 2024 में अपने रनों की संख्या 261 पहुंचा दी है. रियान पराग इस टी20 लीग में सबसे अधिक रन (ऑरेंज कैप) की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. रियान के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप (IPL 2024 Orange Cap) की रेस में 246 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद पर 68 रन की पारी खेली.
IPL 2024 के बीच में बदल सकता है इस टीम का कप्तान? आकाश चोपड़ा ने किसके लिए किया इशारा
आईपीएल 2024 में में सिर्फ तीन बैटर्स विराट, रियान और संजू सैमसन ने ही 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (IPL 2024 Orange Cap) की इस रेस में गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन चौथे, सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन पांचवें नंबर पर हैं. साई सुदर्शन के नाम 191 और क्लासेन के नाम 186 रन हैं.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (183) इस लिस्ट में छठे और लखनऊ सुपरजायंट्स के निकलस पूरन (178) सातवें नंबर पर हैं. इसके बाद क्रमश: अभिषेक शर्मा (177), शिवम दुबे (176) और ट्रिस्टन स्टब्स (174) हैं.
IPL की वो टीम जिसे भारतीय नहीं, विदेशी कप्तान पसंद, 12 साल में बदले 10 कप्तान, इस बार पूरे रंग में
विराट कोहली आईपीएल 2024 में उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में शतक लगाए हैें. दूसरे शतकवीर राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर हैं. बटलर ऑरेंज कैप की रेस में 143 रन के साथ 17वें नंबर पर हैं.
.
Tags: IPL 2024, Orange Cap, Riyan parag, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 21:24 IST
[ad_2]
Recent Comments