[ad_1]
हाइलाइट्स
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा.
रचिन रवींद्र ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2024) मिनी ऑक्शन के लिए टीमों ने अपनी कमर कस ली है. ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है, जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 119 विदेशियों में वो प्लेयर्स भी शामिल हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन के बाद अपना नाम बड़ी रकम के लिए तैयार कर लिया है. हम ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिनपर 8-10 करोड़ की बोली लग सकती है. इनमें दो खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं जिन्होंने मार्च में अपना डेब्यू किया और फ्रेंचाइजियों की नजरों में
1. रचिन रवींद्र- न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाज के रूप में मिले मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया. रचिन ने वर्ल्ड कप में 3 शतक और दमदार फिफ्टी के दम पर 578 रन ठोक दिए और सभी को अपना मुरीद कर लिया. एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर कोई भी बड़ी टीम इस खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल करने के लिए तैयार होगी. रचिन रवींद्र ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये सेट किया है. इस युवा खिलाड़ी के लिए टीमों के लिए कड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है.
2. पैट कमिंस- दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दिलाने वाले पैट कमिंस का है. कमिंस ने आईपीएल 2023 में आईसीस टूर्नामेंट्स के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैच खेले और 15 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बल्ले से भी प्रमुख पारियों को अंजाम दिया. ऐसे में कमिंस के ऊपर भी बड़ा दांव टीमें खेल सकती हैं.
3. मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के रफ्तार के सौदगर मिचेल स्टार्क का खौफ दुनियाभर में है. वर्ल्ड कप में स्टार्क भले ही ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए, लेकिन दुनिया के टॉप बॉलर्स में उनका नाम आता है. आईपीएल में स्टार्क की वापसी 2015 के बाद हो रही है. ऐसे में इस विकेट टेकर बॉलर पर टीमें भारी रकम खर्च करने के लिए तैयार हो सकती हैं.
IPL 2024 Auction: रचिन रवींद्र से लेकर कमिंस तक, ऑक्शन में किसको मिलेंगे कितने पैसे? अश्विन ने की भविष्यवाणी
4. जेराल्ड कोइट्जे- साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने 7 महीने में अपने करियर की दिशा बदल दी. कोइट्जे ने मार्च में अपना डेब्यू किया था, इसके बाद वर्ल्ड कप में अपनी कमाल की गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने महज 8 मैच में 20 विकेट अपने नाम कर सभी को चौंका दिया. 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में कोइट्जे मालामाल हो सकते हैं.
5. वानिंदु हसरंगा- श्रीलंका के फिरकी मास्टर वानिंदु हसरंगा का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. वर्ल्ड कप में हसरंगा फिटनेस के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन उससे पहले लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से तबाही मचाई थी. आरसीबी ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. अब देखना होगा कौन सी टीम उनपर भरोसा जताती है.
.
Tags: IPL 2024, Pat cummins, Rachin Ravindra
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 18:21 IST
[ad_2]
Add Comment