[ad_1]
IND vs WI: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। खासकर इस टूर पर जो 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है उसपर सभी की नजरें रहेंगी। इसी के साथ वर्ल्ड कप टीम का टिकट कटाने के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इसी सीरीज से जोर लगाना शुरू कर देंगे। एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो करीब 10 साल के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे खेलता हुआ नजर आएगा।
वर्ल्ड कप टिकट ले पाएगा ये खिलाड़ी?
बात की जा रही है जयदेव उनादकट की। उनादकट को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज में चुना गया था लेकिन उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पाई थी। अव वेस्टइंडीज टूर पर अगर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो टीम को एक अच्छा लेफ्ट आर्म पेसर मिल जाएगा। उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में खेला था।
वर्ल्ड कप के लिए खुलेगा रास्ता?
उनादकट मौजूदा समय में अर्शदीप सिंह के अलावा इकलौते अच्छे लेफ्ट आर्म पेसर हैं। अर्शदीप को वनडे टीम में जगह मिली नहीं है। वहीं उनादकट के पास अच्छा मौका है कि उन्हें जितने मैच वर्ल्ड कप से पहले मिलें उसका वो फायदा उठा लें। उनादकट ने 116 लिस्ट-ए मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में उन्हें अनुभव तो काफी ज्यादा है। वहीं उनादकट के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट में 3 विकेट, 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment