[ad_1]
भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए अब सभी 10 टीमों के नाम तय हो गए हैं। आठ टीमें पहले से ही तय थीं। वहीं जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर राउंड के बाद दो टीमों ने वर्ल्ड कप का टिकट कटवा लिया है। गुरुवार को नीदरलैंड ने अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर अपना टिकट पक्का किया। इससे पहले श्रीलंका ने अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब 9 जुलाई को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच क्वालीफायर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा जिसके बाद क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के नाम तय हो जाएंगे। अभी फिलहाल इन दोनों टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
12 साल बाद नीदरलैंड को मिला टिकट
सुपर सिक्स के अपने अंतिम मुकाबले में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की। इस मैच में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया था। डच टीम को क्वालीफाई करने के लिए 44 ओवर के अंदर यह मुकाबला जीतना था। बास डी लीड के शानदार शतक की बदौलत नीदरलैंड ने महज 42.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया और वर्ल्ड कप 2023 के मेन राउंड में जगह बना ली। नीदरलैंड ने 12 साल बाद वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले 2011 में भारत की संयुक्त मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में डच टीम खेली थी। ओवरऑल नीदरलैंड ने पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 में टीम वर्ल्ड कप खेली थी।
ऐतिहासिक प्रदर्शन से लीड ने वर्ल्ड कप में मारी एंट्री
नीदरलैंड के स्टार खिलाड़ी बास डी लीड ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 52 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं इसके बाद बल्ले से उन्होंने 92 गेंदों में ही महज 123 रन बनाकर शानदार पारी खेली। अंत में वह रनआउट जरूर हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में वह एक मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले चौथे पुरुष क्रिकेटर और ओवरऑल पांचवें क्रिकेटर बने। उनसे पहले पुरुष क्रिकेट में सर विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड और यूएई के रोहन मुस्तफा ने यह कारनामा किया था।
वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमें पक्की
अब इसी के साथ भारत में होने वाली सभी 10 टीमें पक्की हो चुकी हैं। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही जगह बना चुकी थीं। वहीं श्रीलंका और नीदरलैंड का नाम भी अब इस लिस्ट में जुड़ गया है। टीम इंडिया 2 नवंबर को क्वालीफायर 2 से मुंबई में भिड़ेगी और 11 नवंबर को क्वालीफायर 1 का बेंगलुरु में सामना करेगी। अभी किससे यह मैच होंगे यह 9 जुलाई को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होने वाले क्वालीफायर फाइनल के बाद तय हो जाएगा। जो क्वालीफायर टूर्नामेंट की विनर होगी वो क्वालीफायर 1 के तौर पर जाएगी और रनर अप टीम क्वालीफायर 2 होगी।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment