[ad_1]
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान की टीम भी इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी। सभी टीमें वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों में जुटी हुई है। वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी लगभग चार महीने का समय है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की टीम अभी से ही टेंशन में होगी। पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा होगा कि उनकी वर्ल्ड कप की तैयारियां आधी रह जाएंगी। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होगा।
बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन
दरअसल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी टीम आपस में सीरीज खेलकर बड़े मैचों की तैयारियां करती है। भारतीय टीम भी कुछ ऐसा ही करेगी। लेकिन पाकिस्तान की टीम ऐसा नहीं कर पाएगी। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक सीरीज और एशिया कप खेलकर यहां पहुंचेगी। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ एक सीरीज खेलेगी। उसके बाद उन्हें एशिया कप खेलना है और उसके ठीक बाद वह वर्ल्ड कप के लिए भारत आ जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ सिर्फ तीन वनडे और एक एशिया कप टूर्नामेंट खेलना उनके वर्ल्ड कप की तैयारियों को प्रभावित कर सकता है।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल पूरी तरह से साफ है। भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां उन्हें तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके अलावा माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया घर पर तीन मैचों की सीरीज खेल सकती है। भारतीय टीम वनडे के अलावा कुछ टी20 सीरीज भी खेलेगी। जिसमें वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम के खिलाफ मुकाबला शामिल है। कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड कप में उतरेगी। वहीं पाकिस्तान की तैयारी अधूरी रह जाएगी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला क्वालीफायर 1 टीम के साथ खेलना है। वहीं भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा।
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment