[ad_1]
नई दिल्ली. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे के मौके पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 237 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में हार गई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने मैच के बाद खराब टेक्नोलॉजी को हार का जिम्मेदार ठहराया.
हफीज़ ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल को नियम के अनुसार खेलते हैं, लेकिन कभी-कभी तकनीक कुछ ऐसे फैसले लाती है जो स्पष्ट रूप से हम समझ नहीं पाते हैं. रिज़वान बहुत ईमानदार हैं और उन्होंने मुझसे मैच के बाद कहा भी कि उन्हें दस्तानों के पास कुछ भी महसूस नहीं हुआ कि गेंद कहीं से भी छूकर गई हो. अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत होना चाहिए. लेकिन हमारे पास कोई निर्णायक सबूत नहीं था.”
IND vs SA: टीम इंडिया की हार के बाद अजिंक्य रहाणे का पोस्ट वायरल, लिखा- रेस्ट के दिन…
दरअसल, 61वें ओवर में जब पाकिस्तान का स्कोर 219/5 था तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने रिजवान थे. कमिंस ने रिजवान को शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जो रिजवान के बल्ले से तो नहीं टकराई लेकिन रिजवान के बैंड से टकरा गई और गेंद कीपर के हाथों में चली गई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. लेकिन अंपायर ने इसे खारिज कर दिया.
इसके बाद कमिंस ने थर्ड अंपायर का रुख किया और DRS लिया. स्निकोमीटर के जरिए जब अंपायर ने चेक किया तो पता चला कि गेंद ने रिजवान के कलाईबैंड को छुआ था. इसके बाद थर्ड अंपायर रिजवान को आउट करार देते हैं. रिजवान निराश होकर पवेलियन लौट जाते हैं. वह 62 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए.
.
Tags: Mohammad hafeez, Mohammad Rizwan, Pakistan vs australia
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 21:18 IST
[ad_2]
Add Comment