[ad_1]
Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों में से जो भी ये मुकाबला जीतेगा। वह फाइनल का टिकट कटा लेगा और फाइनल में उसका सामना भारत से होगा। भारतीय टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया था। लेकिन इसके बाद टॉस के वक्त कप्तान बाबर आजम ने फिर प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।
Playing 11 में कर दिया बड़ा बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए कप्तान बाबर आजम ने जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था। उसमें फखर जमां को बाहर का रास्ता दिखाया था और इमाम उल हक को जगह मिली थी, लेकिन टॉस के वक्त उन्होंने प्लेइंग इलेवन में फखर को शामिल किया और इमाम को बाहर कर दिया। अब्दुल शफीक को भी अचानक टीम में जगह मिली है, जबकि सऊद शकील को मौका नहीं दिया है। इससे पता चलता है कि कप्तान बाबर ने एक दिन पहले जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान था। उसका ऐलान हड़बड़ी में किया था, जिसे बाद में उन्हें बदलना पड़ गया।
टॉस के वक्त बाबर ने इन प्लेयर्स को दी Playing 11 में जगह
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में भारत के खिलाफ 288 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के इस समय 2 मैचों में एक जीत के बाद 2 अंक हैं, लेकिन भारत के खिलाफ करारी हार के बाद उसका रेट रन रेट माइनस में पहुंच गया है। इससे उसे फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें:
एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
ODI वर्ल्ड कप से पहले इंजर्ड हैं ये स्टार खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment