[ad_1]
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की
भारतीय मूल के 2 खिलाड़ियों को टीम में मिली है जगह
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम का ऐलान किया है. घुटने की चोट से उबर रहे केन विलियम्सन ही विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, ये अबतक साफ नहीं हुआ है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में खेलेंगे या नहीं. न्यूजीलैंड की टीम में दो भारतीय मूल के स्पिनर को भी जगह मिली है. एक लेग स्पिनर ईश सोढ़ी हैं तो दूसरे रचिन रवींद्र हैं. उन्हें बतौर स्पिन ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर भी वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
बता दें कि रचिन रवींद्र भारतीय मूल के हैं. वैसे, उनका जन्म तो वेलिंग्टन में हुआ है लेकिन उनके माता-पिता रवि कृष्णमूर्ति और दीपा भारत में ही पैदा हुए हैं. रवि बैंगलुरू में बतौर सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट काम करते थे और 90 के दशक में शुरुआत में न्यूजीलैंड आ गए थे. रवि खुद भी भारत में क्लब क्रिकेट खेला करते थे और उन्होंने न्यूजीलैंड में हट हॉक्स क्लब खड़ा किया था और वो ऑफ सीजन में अपनी टीम को भारत लेकर जाते थे.
रचिन का द्रविड़-सचिन से है कनेक्शन
रचिन रवींद्र ने महज 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. उन्होंने 2019-20 की फॉर्ड ट्रॉफी में वेलिंग्टन की तरफ से खेलते हुए अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाया था. इसी सीजन में उन्होंने प्लंकेट शील्ड में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक भी ठोका था. रचिन का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को मिलाकर रखा गया है. राहुल द्रविड़ के नाम के शुरुआती दो अंग्रेजी अक्षर RA और सचिन के नाम से Chin लेकर उनका नाम रखा गया है. रचिन ने भारत के खिलाफ वनडे नहीं खेला है.
रचिन ने भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू
रचिन ने नवंबर 2021 में भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट से डेब्यू किया था और पहले ही मैच में उन्होंने भारत के जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट में जीत के लिए 284 रन का टारगेट मिला था. आखिरी दिन कीवी टीम ने एक समय 155 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भी 8 ओवर का खेल बाकी थी लेकिन भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों रचिन रवींद्र 91 गेंद में 18 और एजाज पटेल ने 23 गेंद खेलकर मैच को ड्रॉ करा दिया था. इन दोनों ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि भारत आखिरी विकेट नहीं निकाल पाया था.
‘या तो बैड लक है या आप राहुल के लिए…’ श्रेयस अय्यर के दोबारा चोटिल होने पर हरभजन ने NCA को लपेटा
सब गोल-माल है! 2 मैच बाद कैसे खूंखार खिलाड़ी दोबारा हुआ चोटिल? बुमराह वाला हाल न हो जाए, WC से पहले टेंशन
ईश सोढ़ी का जन्म भारत में हुआ है
वहीं, रचिन की तरह ईश सोढ़ी को भी वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है. ईश सोढ़ी का जन्म 31 अक्टूबर, 1992 को भारत के पंजाब के लुधियाना में हुआ था. सोढ़ी अपने परिवार के साथ 4 साल की उम्र में ही न्यूजीलैंड आए गए थे. उनका परिवार न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आकर बसा था. सोढ़ी लेगब्रेक गेंदबाज के साथ-साथ दाएं हाथ से बैटिंग भी करते हैं. वो भारत के खिलाफ 6 वनडे में 5 विकेट ले चुके हैं.
.
Tags: Ish Sodhi, New Zealand, Rachin Ravindra, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 15:46 IST
[ad_2]
Add Comment