[ad_1]
हाइलाइट्स
SA20 लीग में स्टार खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा
लीग का दूसरा एडिशन एक महीने तक चलेगा
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की प्रीमियर टी20 लीग यानी एसए20 के दूसरे संस्करण का आयोजन 10 जनवरी से शुरू होगा. टूर्नामेंट के मुकाबले आईपीएल की तर्ज पर होम और अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. 6 टीमों के बीच लीग स्तर पर 30 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा. एक महीने तक चलने वाले इस टी20 लीग में दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 31 करोड़ की प्राइज मनी रखी गई है. चैंपियन टीम को 15 करोड़ पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा वहीं उप विजेता टीम को 7.3 करोड़ मिलेंगे.
इस टी20 (SA20) लीग में इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीजन, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, बैटर ऑफ द सीजन और बॉलर ऑफ द सीजन के तौर पर चुने जाने वाले खिलाड़ी भी मालामाल होंगे. इंडिविजुअल पुरस्कार में प्लेयर ऑफ द सीजन चुने गए खिलाड़ी को सबसे ज्यादा 15. 5 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3.94 करोड़ मिलेंगे वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम की झोली में 3.47 करोड़ गिरेंगे.
‘मैंने गाना बजाने वाली महिला से…’ भारतीय मूल के क्रिकेटर का खुलासा, कहा- इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है
5 खिलाड़ी… जो टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर, एक भारत के लिए T20I में ले चुका है सर्वाधिक विकेट
पहले मैच में इन 2 टीमों के बीच होगी टक्कर
उद्घाटन मुकाबला मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और उप विजेता जोबर्ग सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. क्वालियर फायर मुकाबले 6 फरवरी से शुरू होंगे. पहला क्वालीफायर 6 फरवरी को जबकि एलिमिनिटेर 7 फरवरी को खेला जाएगा. क्वालीफायर एक और दो की विजेता टीमें 10 फरवरी को भिड़ेंगी.
ये 6 टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा
एसए20 लीग में डरबन सुपरजॉयंट्स, जोबर्ग सुपरकिंग्स, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, और एमआई केप टाउन की टीमें शिरकत करेंगी. डरबन की कप्तानी केशव महाराज करेंगे वहीं सुपरकिंग्स की कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी. एमआई केपटाउन के कप्तान कायरन पोलार्ड होंगे वहीं पार्ल रॉयल्स की अगुआई डेविड मिलर करेंगे. प्रिटोरिया के कप्तान इथन बॉच होंगे जबकि सनराइजर्स की अगुआई एडेन मार्करम करेंगे.
.
Tags: Aiden Markram, Kieron Pollard, Quinton de Kock, T20
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 18:09 IST
[ad_2]
Add Comment