[ad_1]
रिपोर्ट-हिमांशु जोशी
इंदौर. ये तो हद हो गयी. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट की बॉल चोरी हो रही हैं. एक या दो नहीं पूरी 150 बॉल अब तक चोरी हो चुकी हैं. हैरानी की बात ये है कि कोई बाहरी लोग नहीं बल्कि यहां क्रिकेट सीखने जो खिलाड़ी आ रहे हैं वो ही बॉल चुरा रहे हैं. एक बॉल की कीमत 1800 रुपए होती है.
इंदौर एमपीसीए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अजब मामला हुआ. एमपीसीए में अंडर 16 खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया गया. इस कैंप में ट्रेनिंग देने के लिए बॉल लायी गयी थीं. लेकिन एका एक बॉल चोरी होने लगीं. वो भी एक या दो नहीं बल्कि सिर्फ 8 दिन में 150 बॉल चुरायी जा चुकी थीं.
खिलाड़ी के बैग में मिलीं 60 बॉल
ट्रेनिंग के लिए जो बॉल इस्तेमाल की जाती हैं वो भी एक बॉल 18 सौ रूपए की होती है. लगातार हो रही चोरी के बाद शंका के आधार पर एक खिलाड़ी का बैग चेक किया तो उसमें से 60 बॉल मिलीं. फिर आनन फ़ानन में कैंप समय से पहले ही आधे में ही निरस्त कर दिया गया. इस संबंध में एमपीसीए के सचिव संजीव राव का कहना है घटना हुई है हमने बच्चों के पैरेंट्स को बुलाया है.
ये भी पढ़ें- Blackmailer Arrested : ये बदमाश सेना की वर्दी पहनकर कर रहा था लड़कियों को ब्लैकमेल, पेन ड्राइव में मिले कई Video
कैंप बीच में बंद
एमपीसीए के इस अंडर 16 खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप में 8 दिन में 27 हज़ार रूपए क़ीमत की 150 बॉल चोरी हो गईं. 28 अगस्त से शुरू हुए कैंप के लिए 400 बॉल लाई गई थीं. लेकिन जब इसमें से 150 चोरी हो गईं तो ट्रेनिंग कैंप को बीच में बंद करना पड़ा.
एक बॉल 18 सौ रुपए की
एक खिलाड़ी की तलाशी ली तो उसके बैग से चोरी की 60 बॉल मिलीं. चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए अब एमपीसीए चोरी करने वाले बच्चों के माता पिता को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग करने की बात कह रहा है. एमपीसीए के सचिव संजीव राव का कहना है घटना हुई है. पहली बार ऐसा हुआ है. हमने बच्चों के पैरेंट्स को बुलाया है उनकी काउंसिलिंग की जाएगी.
.
Tags: BCCI, Hindi Cricket News, Indore News Update, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 18:45 IST
[ad_2]
Add Comment