[ad_1]
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप क्वालिफायर में टीम के हार से बुरी तरह टूटा धाकड़ क्रिकेटर
ड्रेसिंग रूम में मुंह पर हाथ रखकर रोता नजर आया
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का भी इस साल भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 राउंड के एक मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को स्कॉटलैंड ने 31 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की रेस से बाहर हो गया. 2019 के बाद जिम्बाब्वे अब 2023 का वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएगा. इस हार से जिम्बाब्वे का धाकड़ खिलाड़ी बुरी तरह टूट गया. उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही, जिसमें ये क्रिकेटर ड्रेसिंग रूम में मुंह पर हाथ रखकर रोता नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सिकंदर रजा है.
सिकंदर रजा ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने टूर्नामेंट में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 325 रन बनाए थे. इसके अलावा 9 विकेट भी लिए थे. जिम्बाब्वे एक समय वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा था, तो उसकी वजह सिकंदर रजा ही थे. हालांकि, इस दमदार खेल के बावजूद वो अपनी टीम को वर्ल्ड कप का टिकट दिला नहीं पाए. यही वजह रही थी शायद कि वो भावुक हो गए.
ऋषभ पंत के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर सड़क हादसे का शिकार, बेटा भी था साथ, जानें कैसा है हाल?
World Cup में हार का साइड इफेक्ट, दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी, सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले को मिली कमान
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भी सिकंदर रजा ने अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 40 गेंद में 34 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था. लेकिन मेजबान टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मुकाबले की अगर बात करें तो जिम्बाब्वे को 235 रन का टारगेट मिला था लेकिन मेजबान देश की टीम 41.1 ओवर में 203 रन ही बना सकी. इस तरह स्कॉटलैंड ने 31 रन से मैच जीत लिया.
.
Tags: ODI World Cup, Sikandar Raza, Zimbabwe
FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 11:06 IST
[ad_2]
Add Comment