[ad_1]
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने बैटिंग के पहले दिन बनाए 221 रन.
बाबर आजम ने फैंस की उम्मीदों पर फेरा पानी.
नई दिल्ली. श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच पहले टेस्ट की दिशा और दशा ही बदल गई. पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 312 रन का स्कोर खड़ा किया. जब बारी आई पाकिस्तान की तो विरोधी टीम ने आते ही मेहमानों के परखच्चे उड़ा दिए. सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए फिर कप्तान बाबर आजम ने भी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने में देर नहीं लगाई. इसके बाद क्रीज पर आए 2 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने मेजबान टीम को एक विकेट के लिए तरसा दिया.
पाकिस्तान की टीम ने 100 के भीतर अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया था. सऊद शकील और आगा सलमान ने क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमा लिया. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से मोर्चा संभाला और दिन के आखिर तक श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. दिन का खेल खत्म होने तक आगा सलमान 61 रन पर नाबाद हैं जबकि सऊद शकील 68 रन पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले दिन शतक पूरा करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.
सुनील गावस्कर का धोनी पर कटाक्ष! कप्तानी में शर्मनाक हार को किया याद, बोले- टीम हारी लेकिन कप्तान नहीं बदला..
पाकिस्तान 91 रन से पीछे
पाकिस्तान की टीम ने दोनों बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी के बाद दिन के अंत तक 221 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी बल्लेबाजी पर बात की. उन्होंने बताया कि हमारा प्लान पार्टनरशिप बनाकर श्रीलंका पर दबाव बनाने का था. दोनों बल्लेबाजों में अभी टेस्ट क्रिकेट में कुछ ही मैच खेले हैं और 1-1 शतक भी लगाया है.
.
Tags: Babar Azam, Paksitan cricket
FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 21:45 IST
[ad_2]
Add Comment