[ad_1]
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। अफगानिस्तानी टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। आइए जानते हैं, खेल दुनिया की 10 बड़ी खबरों के बारे में।
इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले इंग्लैंड-ए और इंडिया-ए के बीच कुछ मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए इंडिया-ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है। बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी ईश्वरन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैच के लिए शनिवार को 13 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम को लीड करेंगे।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप।
अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज शुरू होने के पांच दिन पहले अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान युवा इब्राहिम जादरान को मिली है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड:
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद। नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।
रोहित-विराट के लिए गावस्कर ने कही ये बात
भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा की सीनियर जोड़ी के होने से टीम को काफी फायदा होगा। विराट-रोहित अभी भी महान फील्डर हैं और मैदान पर बहुत मदद करेंगे। दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले एक दशक में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने पिच के लिए दिया ये बयान
जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा कि भारत अलग-अलग तरह की पिच तैयार कर सकता है। ऐसी पिच भी जिनमें टर्न नहीं हो। हम सभी ने देखा है कि हाल में उनकी तेज गेंदबाजी कितनी दमदार रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि वह टर्निंग विकेट तैयार करेंगे। वह पहले दिन से टर्न लेंगे या नहीं यह कहा नहीं जा सकता, क्योंकि इससे उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कुछ कम पड़ जाएगी।
बिहार दो टीमें खेलने पहुंचने पहुंची मैच
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। सीजन के पहले दिन कुछ ऐसा देखने को मिले जिसे देख हर कोई हैरान हो गया। सीजन के पहले दिन 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई का सामना बिहार की टीम से होना था, लेकिन इस दौरान दो टीमें मैच खेलने को लेकर आपस में भी भिड़ गईं। एक ही राज्य की दो टीमों को मुंबई का सामना करने के लिए नामित किया गया था। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से निलंबित पूर्व सचिव अमित कुमार ने अपनी टीम की घोषणा की, जबकि बीसीए अध्यक्ष ने दूसरी टीम की घोषणा की। इसके बाद दोनों टीमें मैदान मैच खेलने के लिए आ गईं।
पुजारा ने लगाया शतक
गत चैंपियन सौराष्ट्र ने 6 जनवरी को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे चेतेश्वर पुजारा का रोल सबसे ज्यादा अहम रहा। वह 157 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस पारी के साथ ही उन्होंने इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने नाम की दावेदारी पेश की है।
बारिश की वजह से वनडे मैच हुआ रद्द
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका का पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। श्रीलंका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के निराशाजनक अभियान के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। टीम के लिए चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने 12 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बारिश आ गई और खेल शुरू नहीं हो सका।
एलिस पेरी नाम करेंगी बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच दूसरा टी20 मैच आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी के लिए काफी खास रहने वाला है। इस मुकाबले में जब वह मैदान पर खेलने उतरेंगी तो ये उनके करियर का 300 इंटरनेशनल मैच होगा। वह महिला टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगी।
इंग्लैंड की टीम के साथ आएगा पर्सनल शेफ
इंग्लैंड क्रिकेट टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस दौरे के लिए पर्सनल शेफ भी लाने का फैसला किया है, जिससे वह सभी खिलाड़ियों की डाइट का ध्यान रखेगा ताकि कोई प्लेयर बीमार ना पड़े। इंग्लैंड टीम इससे पहले भी ऐसा कर चुकी है जब वह पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर भी हालांकि इसके बावजूद टीम के कई खिलाड़ी फूड प्वॉइजनिंग की वजह से बीमार पड़ गए थे।
एमसी मैरीकॉम ने युवा मुक्केबाजों के लिए कही ये बात
छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का मानना है कि खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी में उनकी तरह सफलता हासिल करने का जज्बा नहीं है और वे सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि से संतुष्ट हो जाते हैं। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने यह भी कहा कि वह 41 साल की उम्र में भी ‘सुपर फिट’ हैं। उन्होंने कहा कि मैं खेलूंगी। खेलने की भावना केवल मेरीकोम में है। मेरे पास अन्य खेल सितारों से कुछ अनोखा है।
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment