[ad_1]
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने और भारतीय टीम के अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने प्रशंसा की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 43 ओवर में ही चेज कर लिया। टीम इंडिया हार के बाद लाखों दिल टूट गए। लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप में अविश्वसनीय रहा। जिसके बाद कई लोग टीम इंडिया के दिवाने हो गए। उनमें से टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम भी शामिल था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबले में हार के बावजूद भारत का क्रिकेट को अच्छी स्थिति में बताया है।
क्या बोले पूर्व कप्तान
फाइनल में छह विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत का वर्ल्ड कप सपना तोड़ दिया। अकरम ने कहा कि जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ। आप उनके स्ट्रक्चर, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है। उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है। अकरम ने कहा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते वह जानते हैं कि नॉकआउट मैच में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक रूप से कितने मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में उनके साथ खेले थे तब मैं कप्तान था। हमने उन्हें लीग चरण में हराया था लेकिन फाइनल में वे अहमदाबाद में कल की तरह एक अलग टीम थे।
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए आने वाली सीरीज और टूर्नामेंट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : 5 मैचों की टी20 सीरीज: 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दौरा : 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट – 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक
- भारत बनाम अफगानिस्तान : 3 मैचों की टी20 सीरीज : 11 जनवरी से 17 जनवरी
- भारत बनाम इंग्लैंड : 5 मैचों की टेस्ट सीरीज: 25 जनवरी से 11 मार्च
- आईपीएल 2024 : मार्च- अप्रैल-मई 2024
- वेस्टइंडीज/यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप : जून 2024
PTI Input
यह भी पढ़ें
IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान
FIFA World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का अहम मुकाबला कतर से, जानें कैसे देख सकेंगे Live Match
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment