[ad_1]
भारतीय क्रिकेट टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर परेशान है। वहीं अब एशियन गेम्स में उतरने वाली जूनियर टीम में भी इंजरी के कारण बड़ा बदलाव कर दिया गया है। रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में उतरने वाली इस टीम में एक बदलाव हुआ है जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से अपडेट जारी करते हुए रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही महिला टीम में भी एक बदलाव हुआ है।
आपको बता दें कि हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए भारत की पुरुष टीम से चोटिल शिवम मावी बाहर हो चुके हैं। वहीं उनकी जगह आरसीबी के गेंदबाज आकाशदीप को शामिल किया गया है। वहीं महिला टीम की बात करें तो अंजली सरवनी की जगह स्टैंडबाय में शामिल पूजा वस्त्राकर को मेन स्क्वॉड में एंट्री मिली है। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में जानकारी दी कि मावी बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। जबकि अंजली सरवनी के घुटने में चोट आई थी। इस टूर्नामेंट में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी। वहीं महिला प्रतियोगिता 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होनी है।
यह हैं दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाशदीप।
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्या, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मनी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुष्का बेरेड्डी, पूजा वस्त्राकर।
स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काश्वी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment