[ad_1]
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। इससे पहले भारत ने यहां कुल 12 टेस्ट सीरीज खेली हैं। वहीं कुल 51 टेस्ट मैच टीम इंडिया ने कैरेबियन लैंड पर खेले हैं। टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां पिछले कुछ सालों में सुधरा है लेकिन ओवरऑल आंकड़ों में वेस्टइंडीज आगे है। अब अगर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कैरेबियन लैंड पर बोलबाला रहा है। लेकिन वह अब बीती हुई बात हैं लेकिन चिंताजनक जो हैं वो हैं विराट कोहली के यहां खेले गए टेस्ट मैचों के आंकड़े। वहीं रोहित शर्मा के पास यहां ज्यादा टेस्ट अनुभव नहीं है। उन्होंने सिर्फ दो मैचों की दो पारियों में 50 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज में किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए कितने रन?
अगर तीनों फॉर्मेट मिलाकर ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने कैरेबियन लैंड पर 29 मैचों की 39 पारियों में सबसे अधिक 1838 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली 27 मैचों की 30 पारियों में 1365 रन बना चुके हैं। अगर सिर्फ टेस्ट के आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी राहुल द्रविड़ 17 मैचों की 28 पारियों में 1511 रन बनाकर टॉप पर हैं। जबकि विराट कोहली 10वें स्थान पर हैं। विराट ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में मात्र 35 की औसत से 463 रन बनाए हैं। आगामी टेस्ट सीरीज के लिहाज से यह आंकड़े बेहद चिंताजनक साबित हो सकते हैं।
Virat Kohli
वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय (टेस्ट में)
- राहुल द्रविड़- 1511 रन (17 मैच 28 पारी)
- सुनील गावस्कर- 1404 रन (13 मैच 24 पारी)
- वीवीएस लक्ष्मण- 1146 रन (16 मैच 27 पारी)
- पॉली उमरीगर- 1005 रन (10 मैच 20 पारी)
- मोहिंदर अमरनाथ- 877 रन (9 मैच 16 पारी)
वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय (ओवरऑल)
- राहुल द्रविड़- 1838 रन (29 मैच 39 पारी)
- सुनील गावस्कर- 1522 रन (16 मैच 27 पारी)
- विराट कोहली- 1365 रन (27 मैच 30 पारी)
- वीवीएस लक्ष्मण- 1148 रन (17 मैच 28 पारी)
- पॉली उमरीगर- 1005 रन (10 मैच 20 पारी)
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment