[ad_1]
नई दिल्ली. अंडर 19 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस हार के साथ पाकिस्तान का अंडर-19 वर्ल्ड कप से सफर खत्म हो गया है. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो उसके लिए कारगर साबित हुआ. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने उतरे शैमिल हुसैन ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए. इसके अलावा शहजाइब खान ने 30 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे अजन अवैस ने 91 गेंदों में 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा अराफत मिनहास ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका.
नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की टीम 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टॉम आर्कर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट लिए. वहीं, हरसज सिंह को छोड़ सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला. चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ओपनिंग करने उतरे हैरी डिक्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सैम कोंसटस ने 14 रन बनाए. वहीं हग वेबगन ने 4, हरसज सिंह ने 5, वहीं रयान हिक्स पहली ही गेंद पर विकेट दे बैठे. ओलिवर पीक ने हैरी डिक्सन के साथ अच्छी साझेदारी की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 5 विकेट पर 146 रन बना लिए थे. तब उसकी जीत आसान लग रही थी. लेकिन पाकिस्तान ने अगले 18 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटक लिए. स्कोर 5 विकेट पर 146 रन से 9 विकेट पर 164 रन हो गया. पाकिस्तानी फैंस की बांछें खिल गईं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के राफेल मैकमिलन (19) ने 11वें नंबर के बैटर कैलम वाइडलर (2) के साथ मिलकर पाकिस्तानी अरमानों पर पानी फेर दिया. इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 17 रन की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना फाइनल में 11 फरवरी को होगा. अगर भारतीय टीम जीतती है तो वह छठी बार यह खिताब अपने नाम कर लेगी. इससे पहले टीम 5 बार चैंपियन बन चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अब तक 3 बार चैंपियन बनी है. उसके पास चौथी बार चैंपियन बनने का मौका है.
.
Tags: Pakistan vs australia, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 21:15 IST
[ad_2]
Recent Comments