[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को जितना जबरदस्त माना जा रहा था, इसे भारतीय टीम ने उतना ही एकतरफा बना दिया. पहले दो मुकाबले में बिना सीनयर खिलाड़ियों के उतरने के बाद भी मेहमान टीम को घुटने पर ला दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारत ने 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू ओपनर डेविड वार्नर चर्चा में आ गए. आर अश्विन के खिलाफ उनका आउट होना विवादों में घिर गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरे वनडे में ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत 400 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. इन दोनों ही बैटर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए शतक जमाया. कप्तान केएल राहुल और आखिरी में सू्र्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के वनडे में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना डाला. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कंगारू ओपनर डेविड वार्नर और अश्विन के बीच जबरदस्त तना तनी देखने को मिली जिसमें जीत भारतीय स्पिनर की हुई.
डेविड वार्नर की अश्विन से छेड़खानी
भारतीय वनडे टीम मे 19 महीने के बाद वापसी करने वाले आर अश्विन के खिलाफ डेविड वार्नर ने मैच के दौरान छेड़खानी की. उनके खिलाफ कभी दाएं हाथ से बल्लेबाजी की तो कभी बाएं हाथ का बैटर बन गए. यहां अश्विन ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और उनके कैरम बॉल में फंसाया.
Two wickets in an over for @ashwinravi99 💪💪
David Warner and Josh Inglis are given out LBW!
Live – https://t.co/OeTiga5wzy… #INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/z62CFHTgq1
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
lbw आउट होकर वार्नर वापस लौटे लेकिन जाने से पहले वह अंपायर कुमार धर्मसेना से बहर करते नजर आए. आउट होकर जाने से पहले उन्होंने साथी से रिव्यू लेने की लेकर भी चर्चा की. कमाल की बात यह कि डेविड वार्नर का बल्ला गेंद के पैड से टकराने से पहले लग गया था. अगर उन्होंने रिव्यू लिया होता तो वो आउट होने से बच जाते.
.
Tags: David warner, India vs Australia, R ashwin
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 21:24 IST
[ad_2]
Add Comment