[ad_1]
हाइलाइट्स
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दूसरी जीत की तलाश है
नई दिल्ली. लगातार तीन जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में जीत का चौका लगाने के लिए पुणे पहुंच गई है जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें गुरुवार (19 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम (MCA) में टकराएंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा मोर्चे से टीम की अगुआई कर रहे हैं.
भारत ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. बांग्लादेश के खिलाफ वह जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगी. भारत ने अपने पहले मैच में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने अफगानिस्तान को पराजित किया. टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार लय में हैं. बैटिंग में रोहित शर्मा धमाल मचा रहे हैं. श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल अच्छे लय में हैं. ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के जरिए टीम इंडिया में वापसी हो गई है.
रोहित शर्मा ने लिए 5 बड़े फैसले, कप्तानी में रहे हिट तो बल्लेबाजी में सुपरहिट, पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा
‘उसकी रिस्ट पोजीशन…’ अफगानी युवा पेसर के दीवाने हुए क्रिकेट के भगवान, प्रवीण कुमार और भुवी के टक्कर का गेंदबाज बताया
Ahmedabad ✅
Touchdown Pune #CWC23 | #TeamIndia | #MeninBlue | #INDvBAN pic.twitter.com/ztXQzhO0y4
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं बड़ी पारी
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल अच्छी पारी खेल सकते हैं. दूसरी ओर, बांग्लादेश की इस टूर्नामेंट में आगाज अच्छा नहीं हुआ है. शाकिब अल हसन एंड कंपनी को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. इससे पहले उसे इंग्लैंड के हाथों 137 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा था. बांग्लादेश ने अभी सिर्फ एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीता है. उसने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
टीम इंडिया 6 अंकों के साथ नंबर वन पर
वनडे विश्व कप के 10 टीमों की पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 3 मैचों में 6 अंक लेकर टॉप पर है जबकि एक जीत से 2 अंक लेकर बांग्लादेश 7वें नंबर पर है. रोहित 3 पारियों में 72.33 की औसत से अभी तक 217 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित तीसरे नंबर पर है जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 3 मैचों में 8 विकेट लेकर टॉप पर हैं.
.
Tags: India vs Bangladesh, ODI World Cup, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:55 IST
[ad_2]
Add Comment